बिहार बोर्ड मे इंटर मे नामांकन के लिये तृतीय चयन सूची 13th September 2018 को जारी कर दिया जायेगा। इसमें लगभग 80 हजार विद्यार्थी के शामिल होने की संभाबना है। विद्यार्थी सूचि के आधार पर अपने – अपने महाविद्यालय या विद्यालय मे पता कर सकते है। उसी आधार पर विद्यार्थी अपने -अपने महाविद्यालय या विद्यालय मे नामांकन करा सकते है। Bihar Board Intermediate Admission 2018 3rd Merit List will be declared on 13th September 2018 on the official website of OFSS.
जिन विद्यार्थी का चयन प्रथम सूचि। दुतिय सूचि मे चयनित नहीं हुये विद्यार्थी वो सब विद्यार्थी 6 सितम्बर से 8 सितम्बर 2018 तक OFSS Web Portal पर लॉगिन कर नया आवेदन करगे। तृतीय सूचि के लिए ये भी विद्यार्थी आवेदन दे रहे है जो 10th बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए है।
Bihar Board Intermediate Admission 2018 3rd Merit List
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 11th ) नामांकन के लिए तृतीय मेरिट लिस्ट 13th September 2018 को बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट www.ofssbihar.in पर देख सकते है।
विद्यार्थी मेरिट लिस्ट के अनुसार तिथि 14 सितम्बर से 18 सितम्बर 2018 तक नामांकन ले सकते है। जिन्होने द्वितीय सूचि के आधार पर नामांकन कराने के बाद बेहतर विकल्प के लिये स्लायड अप किया था। वो विद्यार्थी भी तृतीय सूची के आधार पर चयनित महाविद्यालय में नामांकन करा सकते है।
बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी है ,जिनका द्वितीय सूचि मे चयन नहीं हो पाया था वो तृतीय सूची के लिए आवेदन किया था। द्वितीय सूची के आधार पर नामांकन लेने के बाद बेहतर विकल्प के लिये स्लायड अप किया था।
तृतीय चयन सूची के आधार पर कैसे नामांकन कराये ?
- Log on to the official website of OFSS www.ofss.in
- Select the Link “इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु विद्यार्थियों के लिए तृतीय चयन सूची (Third Selection List) के सम्बन्ध में आवश्यक महत्वपूर्ण सूचना “.
- इस में दिए गए जानकारी को सही तरीके से पढ़े।
- फिर Home Page पर दिए गए Link “इंटरमीडिएट मे नामांकन हेतु द्वितीय कट ऑफ सूची (Third Selection List)” पर क्लिक करे।
- विद्यार्थी कॉलेज के Cut off के अनुसार तृतीय मेरिट सूची मे नामांकन के लिए चुना जायेगा।
- उसके बाद विद्यार्थी अपना सूचना पत्र (Intimation Letter) डाउनलोड करे और उसका प्रिंट आउट ले।
तृतीय मेरिट सूची के आधार पर नामांकन के लिए महत्वपूर्ण Documents
- Intimation Letter
- School Leaving Certificates
- Character Certificates
- Class 10th Marks Sheet
- OFSS Applied Application Form
- Bank Passbook Photo Copy
- 5 Passport size Photographs
- Aadhaar Card No.
- Email ID & Mobile No.